बुधवार, 31 जुलाई 2019

आसानी से दूर करें ब्‍लैकहेड्स

जीवनशैली : तेल और मृत कोशिकाओं का मिश्रण होते हैं ब्लैकहेड्स, जो कि रोम छिद्रों में जम जाते हैं। हवा के संपर्क में आने पर ये ऑक्‍सीडाइज़ और काले पड़ने लगते हैं। ये अधिकतर चेहरे, कमर, गर्दन, छाती, हाथों और कंधों पर दिखते हैं। स्किन एक्‍सपर्ट की मदद से जानते है क‍ि ब्‍लैकहैड्स से किस तरह छुटकारा पाया जा सकता है। ब्‍लैकहैड्स और व्‍हाइटहैड्स को हटाने में सैलिसाइलिक एसिड असरकारी होता है क्‍योंकि से अतिरिक्‍त तेल और त्‍वचा की मृत कोशिकाओं को तोड़ता है। लेकिन अधिकतर लोगों को ये एसिड सूट नहीं करता है और वो रोज़ इसका इस्‍तेमाल नहीं कर पाते हैं।
रोमछिद्रों को बंद करने वाली त्‍वचा की मृत कोशिकाओं को साफ करने के लिए डॉक्‍टर से कोई असरकारी नाइट क्रीम और सीरम के बारे में पूछें। त्‍वचा की मृत कोशिकाओं को हटाने के लिए एक्‍सफोलिएटिंग फायदों के लिए स्किन ब्रश का भी इस्‍तेमाल किया जा सकता है। आपको हफ्ते में केवल एक बार इसका इस्‍तेमाल करना है ताकि त्‍वचा को कोई नुकसान न पहुंचे। क्‍ले और चारकोल मास्‍क भी ब्‍लैकहैड्स को निकालने में असरकारी होता है। क्‍ले मास्‍क मिनरल से प्रचुर होता है और ब्‍लैकहैड्स से संबंधित तीन समस्‍याओं जैसे कि तेल बनने, त्‍वचा की मृत कोशिकाओं और बंद रोमछिद्रों की दिककत को दूर करता है। इसे पानी में मिलाकर लगाने से ये ब्‍लैकहैड्स को बाहर खींच लेता है और रोमछिद्रों को साफ करता है। आपकी स्किन ड्राई हो या ऑयली, उस पर मॉइश्‍चराइजर जरूर लगाएं ताकि त्‍वचा हमेशा स्‍वस्‍थ रहे और सिबेशियस ग्रंथियां अधिक सक्रिय ना हों। कीमोडोजेनिक मेकअप का इस्‍तेमाल न करें। इससे आपकी त्‍वचा को नुकसान पहुंच सकता है और बैक्‍टीरियन संक्रमण का भी खतरा रहता है।
आसानी से दूर करें ब्‍लैकहेड्स

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें