सोमवार, 29 जुलाई 2019

आखिर शरीर में कैसे फैलता है खतरनाक वायरस!

स्वास्थ्य : एचआईवी वायरस शरीर में कैसे फैलता है इस बारे में वैज्ञानिकों ने नई खोज की है। अभी तक इस वायरस से जुड़ी थ्‍योरी को समझने के ल‍िए टेस्ट ट्यूब की सहायता से स्टडी की जाती थी, लेकिन पहली बार इसे थ्री-डायमेंशनल टिशू-लाइक वातावरण में टेस्ट किया गया। इस तरह का वातावरण मानव शरीर में पाया जाता है, जिससे अब पहली बार यह सामने आ सका है कि आखिर शरीर में सेल्स से कैसे एचआईवी फैलता है। पिछले 30 साल से इस विषय पर की जा रही खोज में स्‍पष्‍ट नहीं हो हुआ था कि शरीर के वातावरण में आखिर एड्स का खतरनाक वायरस एचआईवी फैलता कैसे है। अब तक इसके संबंध में जो भी टेस्ट हुए वह प्लास्टिक ट्यूब्स या फिर प्लेट पर किए गए, जो मानव कोशिकाओं में वायरस की प्रतिक्रिया को नहीं दिखा पाता था। मानव शरीर के वातावरण में वायरस फैलने की वजह का पता लगाने के लिए वैज्ञानिकों ने इमेज प्रोसेसिंग, थियोरेटिकल, बायोफिजिक्स और मैथेमैटिकल के एक्सपर्ट्स की भी मदद ली। इसके जरिए उन्होंने 3डी वातावरण में सेल्स और वायरस के बर्ताव को स्टडी किया और उसे कंप्यूटर पर बनाया। इससे शरीर के जटिल कोशिका तंत्र में एचआईवी वायरस फैलने के बारे में अहम जानकारियां सामने आईं। मानव शरीर में मौजूद कोशिकाओं का तंत्र वायरस को सेल से सेल में फैलने के लिए मजबूर करता है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें