शनिवार, 27 जुलाई 2019

कोमा से बाहर आया तो बोलने लगा चीनी भाषा


अजब—गजब : 2013 में हादसे के बाद ऑस्ट्रेलिया में एक व्यक्ति कोमा में चला गया जब वह कोमा से बाहर आया तो अंग्रेजी की जगह चीनी भाषा मंडारिन बोलने लगा। इस बात से उस व्यक्ति के परिजन और विशेषज्ञ भी हैरत में हैं। मेलबर्न निवासी बेन मकमोहान वर्ष 2013 में कार दुर्घटना में घायल हो गए थे। दुर्घटना के बाद वह कोमा में चले गए। बेन एक सप्ताह से भी ज्यादा कोमा में रहा। जब वह कोमा से लौटा तो अंग्रेजी की जगह मंडारिन भाषा बोलने लगा। बेन को मंडारिन में बात करते देख उसके परिजन हैरान रह गए। बेन पहले डेटिंग से जुडे एक टीवी कार्यक्रम की शूटिंग के सिलसिले में चीन गए थे। इस कार्यक्रम केे लिए बेन ने मंडारिन भाषा सीखी थी। इस कार्यक्रम के लिए ऑस्ट्रेलिया से मकमहोन सहित 10 पुरूष और 16 महिलाएं चीन गई थीं। 
कार दुर्घटना के बाद कोमा से बाहर आने पर कुछ समय के लिए उनकी अंग्रेजी बोलने की क्षमता खत्म हो गई। विशेषज्ञों का कहना है कि दुर्घटना के कारण बेन के मस्तिष्क की संरचना की बनावट बदल गई थी। इसी कारण से कुछ दिन के लिए बेन की अंग्रेजी बोलने की क्षमता खत्म हो गई थी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें